Search This Blog

Original Stories By Author (38): Copy Paste

This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra

कहानी 38:
समय: 8 जनवरी 2019 रात्रि 7.59
स्थान: 8°4'N - 37°6'N & 68°7'E- 97°24'E के बीच
TV पे कुछ लोग राजनैतिक वार्तालाप सुनने तो कुछ चैनलों पर जारी गर्मा गरम बहस सुनने में व्यस्त थे। इधर कुछ खोजी पत्रकार हिरण वाले नायक को 5वी बेल मिलने पर खुशी जता रहे थे तो कहीं पर क्रिकेट विश्वकप में Cheer Girls नाचेंगी या नही इसपर सस्पेंस बना हुआ था क्योंकि माल्या अंकल वहीं विराजमान थे।
ठीक 8 बजे सबकी TV स्क्रीन पर हर चैनल पर एक महान विभूति प्रकट हुई और घोषणा की कि "आज रात 12 बजे से Copy Paste बन्द"।
12 बजकर 1 मिनट पर पूरे देश मे हाहाकार मच गया। क्या कम्पुटर , क्या सुपरकम्पुटर - Control C और Control V सिर्फ प्लास्टिक के टुकड़े बन के रह गए। भरतीय IT कम्पनियों के शेयर price 1000 गुना नीचे गिर गए । कई सॉफ्टवेयर वाले बाबाओं ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि उनके मुताबिक Copy Paste वो नीव थी जिसके ऊपर पूरी इंडस्ट्री की इमारत खड़ी थी। इधर कई Blogger और YouTuber सड़को पे आ गए। सबसे गहरा धक्का काले कोट वालों को लगा क्योंकि इस तकनीकी क्रांति की वजह से ही बड़े बड़े वकालतनामे चुटकियों में तैयार हो जाते थे। हालांकि डॉक्टर्स को कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि मेडिकल स्टोर वालों को अभी तक ये बुरी आदत नहीं पड़ी थी लेकिन तमाम सरकारी बन्धुओं की बैंड बज चुकी थी। सचिवालय से लेकर कार्यलय तक हर तरफ हाहाकार मच गया हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी यूनियन लीडर्स के कान पे जूँ तक नही रेंगी । इसी बीच देश के कई कोनो से लैला मजनू के रिश्तों में दरार आने की खबरें आना शुरू हो गई । सुनने में आया कि इसी Copy Paste के चलते कई मजनुओं ने कई लैलाओं को फंसा रखा था। वो हिरन वाले नायक की बेल भी अटक गई, किसी अंदर के आदमी ने बताया "अरे भाई फैसले भी तो कॉपी पेस्ट करके ही लिखे जाते है।" इस बीच नेता विपक्ष और अन्य कद्दावर नेताओं की कोई आवाज नही सुनाई दी। कोई सज्जन बता रहे थे कि भाषण टाइप करने वालों ने कॉपी पेस्ट के बिना हाथ खड़े कर दिए हैं। मजे की बात तो ये हुई कि पूरे भूभाग में कहीं भी दंगे या मनमुटाव की कोई खबर नही आई क्योंकि सोशल मीडिया की हालत नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या जैसी बन गई थी। इसी बीच March Zoo Car Burger ने घाटे के चलते अपनी सर्विस इस भूभाग से हटाने का ऐलान कर दिया।
Whatsapp पर ज्ञान बांटने वाले कम हो गए। स्कूलों, कॉलेजों विशेषकर इंजिनीरिंग कालेजों में बच्चे काफी बड़ी संख्या में अनुत्तीर्ण हुए जब Assignment और Project में Lim x-->0 मिला।
अंततः जनता की असुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस फैसले को Cancel करने का फैसला किया गया। लेकिन ये लेख लिखे जाने तक इसका विधेयक पेश नही किया जा सका है क्योंकि वहां के बाबू कॉपी Paste नही कर पा रहे हैं।
--Nilesh Mishra



Previous
Next Post »