Search This Blog

Original Stories By Author (45): The PWD

This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra


कहानी 45:
31 दिसम्बर 2038 ई•
देश के सर्वोच्च पद पर JNU के सुप्रसिद्ध नारेबाजी काण्ड से चर्चित हुए महापुरुष और गुजरात के प्रसिद्ध आरक्षण आंदोलन के मुखिया रहे श्री पटेल गृहमंत्री पद की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं करीब 20 सालो तक संघर्ष करने के बाद प्रसाद ग्रहण करने का वक़्त आने पर 20 वें दशक के "युवा नेता" अब PM in Waiting -2 बन के रह गए थे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रभाव काफी व्यापक था लेकिन अभी भी वो पल, जिसे वैज्ञानिक "Singularity" कहते हैं, नही आया था जब मशीनों की इंटेलीजेंस मानव इंटेलीजेंस को पार कर जाए। लेकिन भारत के महान कंप्यूटर वैज्ञानिक Dr. ललितपुरिया गोस्वामी ने 3 साल की अथक मेहनत के बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और क्वांटम कम्प्यूटर तकनीकों का उपयोग करते हुए आखिरकार ऐसा सिस्टम बनाने में सफलता प्राप्त कर ही ली जिसे अब बस चला के देखना ही बचा था। तो Dr. साहब ने दीन दयाल उपाध्याय नगर (वर्तमान बनारस) के कैंट इलाके में सिस्टम इनस्टॉल किया। और मशीन चालू हुई। शुरु होते ही पूरी दुनिया मे हाहाकार मच गया जब उसके स्क्रीन पे मेसेज आया "अब हम इंसान से ज्यादा इंटेलिजेंट है और उनकी कोई आवश्यकता नही है, Lets Eliminate them, Nuclear Weapon Launch Initiated. 10, 9, 8..." कि तभी कैंट वाला 20 साल पहले बना पुल मशीन पे गिर पड़ा और मशीन का कीमा निकल गया।
बाद में पता चला कि दुनिया को बचाने वाले इस पुल का निर्माण PWD ने करवाया था।
-- नीलेश मिश्रा



Previous
Next Post »