Search This Blog

Cons of Home Posting : Original Contents by #SarkaariAdmi

Home Posting के नुकसान:
1. रिश्ते-नातेदारों के यहां की उदासीन पार्टियां attend करने से बचने का कोई बहाना नही रहता।
2. घरवालों की नजरों में इज्जत कम हो जाती है जैसे किसी मेहमान के बार बार घर आने से उसकी इज्जत कम हो जाती है। "लड़का दूसरे शहर में नौकरी करता है" Vs. "लड़का अभी ड्यूटी पर गया है" में पहला वाला ज्यादा भाव बढ़ाता है।
3. घरवाले वो काम भी बताने लगते हैं जो वो आपके बगैर भी कर सकते थे।
4. 7 बजे के बाद घर से बाहर रहने पर Show Cause Notice issue हो जाती है।
5. बाहरवाली का चक्कर खत्म।
6. चैन से चखना के साथ भोग विलास के अवसरों के समाप्ति की घोषणा।
7. Tinder Uninstall
8. "अरे तुम्हारा तो यहीं घर है, इसको जाने दो, छुट्टी लेकर करोगे क्या" जैसे कथनों के साथ बॉस द्वारा अवकाश स्वीकृत किये जाने की संभावना का अंत। अब आपको झक मार कर छुट्टी वाले दिन भी आना पड़ेगा।
9. निजता के अधिकार की समाप्ति की घोषणा।
10. अब आप दिन भर बॉस की और बाकी टाइम घरवाले बॉसों की सुनते रहेंगे।
--
सरकारी आदमी
(#SarkaariAdmi)



Previous
Next Post »