पुलिस और कानून:
सरकार ने लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया तो पुलिस ने प्रेमी जोड़ों, भाई-बहनों को पकड़ना शुरू कर दिया।
सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन द्वारा फाइन की दरों को बढ़ा दिया तो सब काम धन्धा छोड़ के सबका चालान काटने में लग गए, व्यवहार माशा अल्लाह, जगह जगह से पुलिसिया अत्याचार की वीडियो वायरल होने लगी।
भइया पब्लिक को सुधारना जरूरी है
पर उससे भी ज्यादा जरूरी है पुलिस को सुधारना।
किसी आदमी से 24x7 घंटे अमानवीय हालात में काम लीजिए, छुट्टी मत दीजिये, उसकी पारिवारिक लाइफ शून्यता को प्राप्त कर ले, ऐसे में उस आदमी से आप संवेदनशीलता की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं।
जिसका पूरा खाका ही ब्रिटीश कालीन समय की विरासत संजोए हुए हो, वह सिस्टम जो निर्धनों के लिए दमनकारी और खुद कुलीन वर्ग के दमन का शिकार बनने को प्रेरित करता हो, जिसका विजिलेंस खादी ग्रामोद्योग विभाग की तरह निष्क्रिय हो और जिसके प्रशासनिक सुधार के लिए न आपके पास वित्त हो न समय, उससे आप नागरिकों को सुधारने की उम्मीद मत रखिये।
पुलिस सिर्फ समाज का ही नही सरकार का भी आईना है।
पर उससे भी ज्यादा जरूरी है पुलिस को सुधारना।
किसी आदमी से 24x7 घंटे अमानवीय हालात में काम लीजिए, छुट्टी मत दीजिये, उसकी पारिवारिक लाइफ शून्यता को प्राप्त कर ले, ऐसे में उस आदमी से आप संवेदनशीलता की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं।
जिसका पूरा खाका ही ब्रिटीश कालीन समय की विरासत संजोए हुए हो, वह सिस्टम जो निर्धनों के लिए दमनकारी और खुद कुलीन वर्ग के दमन का शिकार बनने को प्रेरित करता हो, जिसका विजिलेंस खादी ग्रामोद्योग विभाग की तरह निष्क्रिय हो और जिसके प्रशासनिक सुधार के लिए न आपके पास वित्त हो न समय, उससे आप नागरिकों को सुधारने की उम्मीद मत रखिये।
पुलिस सिर्फ समाज का ही नही सरकार का भी आईना है।
EmoticonEmoticon